देहरादून। मुख्य कृषि अधिकारी ने बताया है कि जिलाधिकारी देहरादून द्वारा दिये गये आदेश के क्रम में ‘‘सरकार जनता के द्वार’ कार्यक्रम के अंतर्गत चौपाल के माध्यम से शिकायतों का स्थानीय स्तर पर निराकरण कराने हेतु उन्हें न्याय पंचायत आमवाला, घंघोड़ा, पुरोहितवाला व पौंधा का सेक्टर प्रभारी नियुक्त किया गया है। बताया कि पौंधा में आगामी 22 सितंबर को पूर्वाह्न 11 बजे चौपाल कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में तमाम अधिकारी व कर्मचारी भी मौके पर मौजूद रह कर लोगों की शिकायतों का समाधान करेंगे।