देहरादून। डीएलएड व ब्रिज कोर्स करने की बाध्यता सामने आने के बाद प्राथमिक शिक्षकों ने इसका प्रबल विरोध करने का निर्णय लिया है। विशिष्ट बीटीसी वाले 13125 शिक्षकों के आंदोलन में सभी प्राइमरी शिक्षक कूद गये हैं। शिक्षकों ने चेतावनी दी कि प्रदेश भर में हड़ताल भी करनी पड़ी तो की जाएगी।
इसी कड़ी में प्रांतीय संघ के फैसले के अनुरूप बुधवार को जनपद पौड़ी के प्राथमिक शिक्षकों ने नुनूरखेड़ा स्थित शिक्षा निदेशालय पर धरना दिया व इस बाध्यता को हटाने के समर्थन में प्रदर्शन किया। धरने को संबोधित करते हुए पौड़ी इकाई के पदाधिकारियों ने कहा कि विशिष्ट बीटीसी को मान्यता न मिलने के पीछे अफसरों की लापरवाही है। इसके लिए शिक्षकों को दंड नहीं मिलना चाहिए। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि वे डीएलएड व ब्रिज कोर्स करने के लिए विवश किये जाने का प्रबल विरोध करेंगे। इसी कड़ी में 28 नबंवर को देहरादून के शिक्षकों को निदेशालय पहुंचना है। संघ ने कहा है कि यह सिर्फ 13125 शिक्षकों की लड़ाई नहीं है। इसे 40 हजार प्राथमिक शिक्षक लड़ेंगे। संघ ने साफ किया है कि अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा शिक्षक बिलकुल नहीं भुगतेंगे।