देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। उत्तराखंड सरकार में संसदीय कार्य एवं विधायी तथा वित्त मंत्री का दायित्व देख रहे दिवंगत प्रकाश पंत का पार्थिव शरीर शनिवार को विशेष विमान से देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचा। इस दौरान उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए लोग उमड़ पड़े। उनका पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार पिथौरागढ़ स्थित पैतृक घाट पर किया जाएगा।
विदित हो कि उत्तराखंड के काबिना मंत्री रहे प्रकाश पंत का गत बुधवार को अमेरिका में उपचार के दौरान निधन हो गया था। उनका पार्थिव शरीर शनिवार सुबह पहले दिल्ली और फिर विशेष विमान से जौलीग्रांट लाया गया। दिवंगत पंत के पार्थिव शरीर को जौलीग्रांट हवाई अड्डे के निकट एसडीआरएफ भवन में श्रद्धाजलि एवं दर्शनार्थ रखा गया है। यहां दिवंगत पंत को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, भाजपा राष्ट्रीय सहमहामंत्री संगठन शिवप्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट समेत अन्य नेताओं और लोगों ने श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए लोग उमड़ पड़े। देहरादून में श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद करीब 11 बजकर 10 मिनट पर दिवंगत प्रकाश पंत का पार्थिव शरीर पिथौरागढ़ के लिए रवाना कर दिया गया।
बताया जाता है कि कुछ समय के लिए एसडीआरएफ भवन में श्रद्धाजलि एवं दर्शनार्थ इसके बाद दिवंगत पंत के पार्थिव शरीर को विशेष विमान से पिथौरागढ़ ले जाया जाएगा। पिथौरागढ़ में पंत के पार्थिव शरीर को पहले भाजपा कार्यालय संपूर्णानंद पार्क में दर्शनार्थ रखा जाएगा और फिर पंत निवास खड़कोट ले जाया जाएगा। वहां से उनकी अंतिम यात्रा प्रारंभ होगी। रामेश्वर घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी। इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, राज्यसभा सदस्य एवं भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी समेत केंद्र एवं राज्य सरकार के मंत्री, विधायक, सांसद, अधिकारी और वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद रहेंगे।