देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। विश्व मूलनिवासी दिवस के अवसर पर “प्रकृति एवं देशज ज्ञान” विषय पर एक संवाद कार्यक्रम 9 अगस्त को शाम 6.10 बजे से न्यू फॉरेस्ट परिसर, देहरादून में “नेचर फ्रेन्ड फाउन्डेशन“ के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में शहर के प्रतिष्ठित प्रकृति प्रेमी, विद्वान एवं वैज्ञानिक भाग लेंगे। यह जानकारी यहां जारी एक बयान में सचिवए नेचर फ्रेन्ड फाउन्डेशन अवनीश ने दी।