ऊर्जा संरक्षण दिवस : राज्य स्तरीय कार्यक्रम 14 को
देहरादून। उत्तराखण्ड अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (उरेडा) के मुख्य परियोजना अधिकारी ऐ.के. त्यागी ने बताया कि 14 दिसम्बर, 2018 को ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम नेहरू आडिटोरियम, ओ.एन.जी.सी. परिसर देहरादून में अपराह्न 03.00 बजे से आयोजित किया जायेगा। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे। इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं ओ.एन.जी.सी., उरेडा, यूपीईएस आदि द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा पुरूस्कार भी प्रदान किया जायेगा।