प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर 1 कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश

कृषि विभाग के अधिकारियों संग विभागीय मंत्री ने की बैठक
देहरादून। कृषि मंत्री, उत्तराखण्ड सरकार सुबोध उनियाल ने यमुना कॉलोनी स्थित कैम्प कार्यालय में कृषि विभाग के निदेशालय स्तरीय समस्त अधिकारियों की एक अति महत्वपूर्ण बैठक ली। बैठक मे उधमसिंहनगर जिले में बारिश (अतिवृष्टि) के कारण हुई धान की फसलों के नुकसान के संबंध में चर्चा हुई।
बैठक में मंत्री जी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद के प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर 1 कंट्रोल रूम बनाया जाय, जिससे कभी भी अतिवृष्टि की दशा में सीधे न्याय पंचायत स्तर पर स्थापित कंट्रोलरूम से सम्पर्क किया जा सके। उन्होने किसानों को फसलों के नुकसान का मुआवजा दिलवाने की प्रकिया को त्वरित गति से निस्तारित करने के भी निर्देश दिए। मंत्री जी द्वारा आयुक्त कुमाऊ मंडल एवं जिलाधिकारी उधमसिंहनगर को को दूरभाष पर भी निर्देशित करते हुए कहा कि  जिन क्षेत्रों में फसलों को नुकसान हुआ ही उन क्षेत्रों का दौरा कर कृषि एवं राजस्व विभाग मिलकर जल्द से जल्द नुकसान का आंकलन तैयार करें, जिससे किसानों को संबंधित बीमा कंपनी द्वारा उनकी फसलों के नुकसान का मुआवजा समय पर दिया जा सके। उनके द्वारा मुख्य कृषि अधिकारी उधमसिंहनगर से इस बात की भी जानकारी ली गई कि किन क्षेत्रों में अधिक नुकसान हुआ है जिस पर मुख्य कृषि अधिकारी उधमसिंहनगर द्वारा मंत्री जी को जनपद के खटीमा, जसपुर और गदरपुर क्षेत्र में अत्यधिक फसलों के नुकसान के संबंध में अवगत कराया। मंत्री जी द्वारा किसानों से अनुरोध किया गया है कि जलभराव की स्थिति में किसान तत्काल संबंधित जिले के मुख्य कृषि अधिकारी एवं संबंधित बीमा कंपनी को अवगत कराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *