मुख्यमंत्री से इलाहबाद बैंक के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने की मुलाकात
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में इलाहाबाद बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री सी.एच.एस.एस.मल्लिकार्जुन राव ने शिष्टाचार भेंट की।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने इलाहाबाद बैंक से विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के अन्तर्गत लाभार्थियों को ऋण उपलब्ध कराने के साथ ही आम आदमी को बेहतर बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश के आर्थिक विकास में बैंको का भी बड़ा योगदान है। उन्होंने इलाहाबाद बैंक के अधिकारियों से आधार कार्ड की भांति अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना के तहत लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराने में भी सहयोग की अपेक्षा की।
इलाहाबाद बैंक के प्रबंध निदेशक ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि इलाहाबाद बैंक देश के विकास के लिये सदैव प्रतिबद्ध रहा है एवं भविष्य में भी वित्तीय समावेशन के तहत ग्राम मोहल्ला सम्पर्क कार्यक्रम के द्वारा सभी ग्रामीण एवं अर्धशहरी क्षेत्रों के ग्राहकों को बैंक की विभिन्न लाभप्रद योजनाओं से जोड़ने के लिये हमारा प्रयास है। इलाहाबाद बैंक उत्तराखण्ड के सभी जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी शाखाओं के माध्यम से सरकारी योजनाओं, गरीबी उन्मूलन, कृषि आधुनिकीकरण व एमएसएमई में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। राज्य में हमारा कुल व्यापार 2018 में 3100 करोड़ रूपये का रहा। इलाहाबाद बैंक राज्य में विभिन्न सरकारी योजनाओं के साथ ही राज्य केन्द्रित योजनाओं जैसे वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना, एमएसएमई, पंडित दीनदयाल उपाध्याय आवास योजना में भी सक्रिय रूप से भागीदारी निभा रहा है। इस अवसर पर बैंक के एफजीएम श्री विकास कुमार, एजीएम सुश्री सीमा नारंग, सीनियर मैनेजर श्री देवेन्द्र काण्डपाल आदि उपस्थित थे।