देहरादून। प्रदेश के कृषि, उद्यान एवं रेशम विकास मंत्री सुबोध उनियाल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, (एम्स) नई दिल्ली से सोमवार को डिस्चार्ज हो गये है। स्वास्थ्य लाभ के उपरान्त सुबोध उनियाल को चिकित्सकों द्वारा 02 सप्ताह का आराम किये जाने की सलाह दी गयी है। यह जानकारी कृषि, उद्यान एवं रेशम विकास मंत्री के वरिष्ठ निजी सचिव श्री राजेश कुमार द्वारा दी गई है।