देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। प्रदेश में मंगलवार से पेट्रोल व डीजल महंगा हो गया है। प्रदेश सरकार की ओर से पेट्रोल व डीजल में दी जा रही सेस में छूट समाप्त करने के चलते तेल के दाम में वृद्धि हुई है। पेट्रोल 2.57 रूपए व डीजल 1.19 रूपए प्रति लीटर महंगा हो गया है। नई दर के अनुसार पेट्रोल 75.39 रूपए लीटर और डीजल 66.70 रपए प्रति लीटर हो गया है। पूर्व में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल के दामों में हुई वृद्धि के बाद केंद्र के निर्देश पर भाजपा शासित राज्यों ने पेट्रोल व डीजल पर राज्य स्तर पर लगने वाले सेस (उपकर) में कटौती कर दी थी, जिसके चलते पेट्रोल व डीजल के दामों में कुछ कमी आयी थी। वर्तमान में भी यह कटौती लागू थी, लेकिन विगत दिनों कैबिनेट द्वारा पेट्रोल व डीजल में उपकर में की जा रही छूट को समाप्त करने का निर्णय लिया गया। इस संबंध में वित्त विभाग की ओर से सोमवार को शासनादेश जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही मंगलवार से पेट्रोल व डीजल में सेस में दी जा रही छूट समाप्त हो गई, जिसके चलते पेट्रोल व डीजल के दामों में वृद्धि हो गई है। फेडरेशन ऑफ आल इंडिया पेट्रोलियम ट्रेडर्स के सचिव अमरजीत सेठी ने बताया कि मंगलवार से बढ़ी हुई दरों पर ही तेल बेचा जाएगा। नई दरों के अनुसार पेट्रोल 75.39 रूपए प्रति लीटर और एक्स्ट्रा प्रीमियम पेट्रोल 77.89 रूपए प्रति लीटर हो गया है, जबकि डीजल 66.70 रूपए प्रति लीटर और एक्स्ट्रा माइल डीजल 69.94 रूपए प्रति लीटर बिके गा।