देहरादून। प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शनिवार को हिमपात की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान देहरादून में गर्जन वाले बादल विकसित हो सकते है। इसके साथ ही मैदानी इलाकों में भी ठंड की दस्तक शुरू होने की संभावना है। मौसम विभाग ने शनिवार को ऊंचाई वाले स्थानों में कहीं-कहीं हल्की बारिश तथा चार हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में हिमपात की संभावना व्यक्त की है।