प्रशिक्षु IAS अधिकारियों ने जानी लोकसभा निर्वाचन की गतिविधियां

देहरादून। लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी मसूरी के प्रशिक्षु (आईएएस) अधिकारियों को लोकसभा सामान्य निर्वाचन की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी गत दिवस राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र में रिटर्निंग अधिकारी/जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती ने दी।
इस अवसर पर नामांकन प्रक्रिया की जानकारी विस्तार से नगर मजिस्टेªट अभिषेक रोहिला ने दी। नामांकन के दौरान विभिन्न प्रपत्रों फार्मों का विवरण भी उनके द्वारा बताया गया। इसके अलावा निर्वाचन में कार्मिकों के प्रशिक्षण एवं उनकी नियुक्तियों की प्रक्रिया व रेण्डमाईजेशन प्रक्रिया की जानकारी नोडल अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी जी.एस रावत ने दी। बैठक में आदर्श आचार संहिता के परिपालन एवं उसके उल्लंघन की जानकारियां नोडल अधिकारी /एम.सी.सी गिरीशचन्द गुणवंत  एवं मुख्य नगर अधिकारी  चतर सिंह चैहान द्वारा गयी गयी। इसके अलावा मीडिया प्रमारण अनुवीक्षण समिति के क्रियाकलापों के अलावा प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया, सोशल मीडिया, बल्क एस.एम.एस एवं पेड न्यूज की जानकारी नोडल अधिकारी एमसीएमसी अरूण प्रताप सिंह ने दी बैठक में प्रत्याशियों के खर्च का विवरण नोडल अधिकारी व्यय/मुख्य कोषाधिकारी नरेन्द्र सिंह देते हुए बताया कि खर्च पर पैनी निगाह के लिए एसएसटी, वीएसटी, फ्लाईंग स्काट,  जैसी टीमे सतत रूप से कार्य करती है। इसके अलावा ईएमएस साफ्टवेयर, ईवीएम, बीयू, सीयू की जानकारी के अलावा दिव्यांग मतदाताओं व सर्विस एवं पोस्टल बैलेट की जानकारी भी उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर पर प्रशिक्षु अधिकारियों की शंकाओं व प्रश्नों का उत्तर जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिया गया।
बैठक में मुख्य निर्वाचन कार्यालय उत्तराखण्ड  केे वरिष्ठ अधिकारी नवनीत पाण्डे, झरना कमठान, अपर जिलाधिकारी/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामजी शरण शर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट समेत निर्वाचन कार्यों से जुडे़ अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *