देहरादून। जिलाधिकारी एसए मुरूगेशन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्राइवेट स्कूलों के वाहनों में सुरक्षा अनुपालन सुनिश्चित करने को लेकर बैठक आहूत हुई। बैठक में शहर में संचालित होने वाले विभिन्न प्राइवेट स्कूलों के संचालकों व विभागीय अधिकारियों ने शिरकत की।
बैठक में जिलाधिकारी ने निजी स्कूलों द्वारा हायर किये गये वाहनों में बच्चों की विभिन्न तरीकों से सुरक्षा सुनिश्चित करने पर र्चचा हुई। उन्होंने स्कूल प्रबंधकों को निर्देश दिये हैं कि वाहन चालक व परिचालक की पहले ही अच्छी तरह पहचान सुनिश्चित की जानी चाहिए। इसके बाद ही उन्हें वाहन संचालन की जिम्मेदारी सौंपी जानी चाहिए। कहा कि वाहनों में बच्चे तय क्षमता से अधिक न बैठाए जाएं तथा वाहन की गति मानक से अधिक न हो। निर्देश दिये कि स्कूल प्रबन्धन यह भी सुनिश्चित कर लें कि जो वाहन बच्चों को लाने व ले जाने के लिए अधिकृत किये गये हैं उनमें बच्चों के साथ कोई दुर्यव्यवहार न होने पाये। उन्होंने स्कूल प्रबंधकों को स्कूली वाहन के साथ ही स्कूल परिसर में भी बच्चों की हर तरह से सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने के निर्देश दिये। कहा कि स्कूल परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने चाहिए। जिलाधिकारी ने सहायक परिवहन अधिकारी को वाहन संचालन के मानक का अनुपालन कराने तथा मुख्य शिक्षा अधिकारी को स्कूल प्रबंधन को मानक का अनुपालन करवाने के निर्देश दिये। अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरविंद पांडेय, मुख्य शिक्षा अधिकारी एसवी जोशी, सहायक परिवहन अधिकारी अरविंद पांडेय, पुलिस उपाधीक्षक राकेश देवली आदि भी बैठक में उपस्थित रहे।