प्राप्त दावे-आपत्तियों की डाटा एन्ट्री की समीक्षा बैठक आयोजित

देहरादून। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस.ए मुरूगेशन द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों और कार्मिकों के साथ एनआईसी सभागार में ‘‘विधानसभा फोटोयुक्त निर्वाचन नामावली’’ के तहत् 1 सितम्बर से 31 अक्टूबर 2018 की अवधि में प्राप्त दावे-आपत्तियों की डाटा एन्ट्री की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
जिलाधिकारी ने निर्वाचन के फार्म 6 (नाम जोड़ना) 7 (नाम हटाना), 8 (संशोधन/दुबारा नाम दर्ज कराना) तथा फाॅर्म 8ए (एक विधानसभा में दर्ज नाम को दूसरी विधानसभा में शिफ्ट करना) इत्यादि फाॅर्म के डाटा  को समस्त ईआरओ/एसडीएम को अपनी निगरानी में तेजी लाने के निर्देश दिये तथा निर्वाचन की वेबसाइट  www.nvsp.inपर जो आॅनलाइन फार्म प्राप्त हो रहे हैं उनको सुपरवाईजर के माध्यम से चैक करवाते रहनें के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने इस दौरान जिला निर्वाचन कार्यालय में जाकर डाटा एन्ट्री की कार्यप्रगति भी चैक की और सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पी.एस रावत को निर्देश दिये कि निर्वाचन की एन्ट्री और अन्य सम्बन्धित पेडिंग कार्य तेजी से निपटायें। इस अवसर पर नगर मजिस्टेªट मनुज गोयल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरविन्द पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर प्रत्युष सिंह सहित सम्बन्धित कार्मिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *