देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य में मकर संक्रांति के दिन सेंट्रल इंस्टिट्यूट ओफ प्लास्टिक एंजिनियरिंग एंड टेक्नॉलजी (सीपेट) संस्था का शिलान्यास करने का लक्ष्य रखा गया था, परंतु संस्थान की आवश्यक मशीनों के विदेश से आने में विलंब होने के कारण यह कार्यक्रम आयोजित नहीं हो सका। भानियावाला में आयोजित कार्यक्रम में विचार व्यक्त करते हुए सीएम ने बताया कि सीपेट में प्रयुक्त होने वाली कई मशीनें विदेशों से, समुद्री मार्ग से आनी है जिस में थोड़ा विलंब हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि फरवरी-मार्च तक सिपेट संस्था का प्रारंभ हो जाएगा। यह कई करोड़ की धनराशि की योजना है और इससे स्थानीय क्षेत्र में लगभग 5 से 7 हजार लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री ने सिपेट संचालन के लिए चयनित स्थानीय आईटीआई भवन का भी स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में अध्ययनरत 47 विद्यार्थियों की पढ़ाई में व्यवधान नहीं आने दिया जाएगा और सरकार इनका पूरा ध्यान रखेगी।