फर्जी बाबाओं की लिस्ट जारी, इनका है नाम

लखनऊ/इलाहाबाद। हिन्दू धर्म व संत समाज की लगातार हो रही बदमानी को दृष्टिगत रखते हुए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने देश के करीब डेढ़ दर्जन फर्जी बाबाओं की लिस्ट को जारी कर दिया है। परिषद ने इलाहाबाद में अपनी कार्यकारिणी की बैठक में इन बाबाओं की लिस्ट को जारी किया।
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि काफी दिनों से फर्जी बाबाओं के द्वारा बलात्कार, शोषण और देश की भोली-भाली जनता को ठगने की खबरें आती रही हैं. कई बाबाओं के खिलाफ देश की अदालतें भी फैसला दे चुकी हैं। ऐसे में हिंदू धर्म और संत समाज की बदनामी होती है, इसलिए परिषद ने ये फैसला लिया है कि वह स्वयं फर्जी बाबाओं की लिस्ट जारी कर दे, ताकि जनता उनसे सचेत रहें। उन्होंने यह भी बताया कि अखाड़ा परिषद की इस पहल को लेकर आसाराम के कथित समर्थकों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है। विदित हो कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद में देश के सभी 13 अखाड़े शामिल हैं, जिसमें लाखों की संख्या में साधु-संत हैं। अखाड़ा परिषद की कार्यकारिणी में सभी अखाड़ों के दो-दो सदस्य हैं। ये 26 सदस्य मिलकर फर्जी बाबाओं की सूची बनाएंगे।

फर्जी बाबाओं की लिस्ट में इनका है नाम

आसाराम उर्फ आशुमल शिरमानी,
सुखविंदर कौर उर्फ राधे मां,
सचिदानंद गिरी उर्फ सचिन दत्ता,
गुरमीत राम रहीम,
डेरा सच्चा सिरसा,
ओम बाबा उर्फ विवेकानंद झा,
निर्मल बाबा उर्फ निर्मलजीत सिंह,
इच्छाधारी भीमानंद उर्फ शिवमूर्ति द्विवेदी,
स्वामी असीमानंद,
ऊं नम: शिवाय बाबा,
नारायण साईं,
रामपाल,
खुशी मुनि,
बृहस्पति गिरि
मलकान गिरि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *