देहरादून। मुख्य विकास अधिकारी जी.एस रावत की अध्यक्षता में कलैक्टेªट सभागार में विभिन्न विभागों के साथ जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों से सम्बन्धित कुल 38 आवेदन प्राप्त हुए जिनको मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को समय-सीमा के भीतर निस्तारण करने के निर्देश दिये।
जनुसनवाई के दौरान चकराता एवं कालसी जैसे ग्रामीणांचलों की स्वास्थ्य, खाद्यान, मनरेगा, पेयजल जैसी शिकायतें विशेष रूप से छायी रही। सहिया क्षेत्र की ग्राम पंचायत उपरोली में खाद्यान घोटाले जिसमें, 72 फर्जी राशन कार्ड जिला पूर्ति अधिकारी के जांच में पाये जाने के पश्चात भी सम्बन्धित डीलर के खिलाफ कोई कार्रवाही न होने पर नाराजगी व्यक्त की साथ ही ग्रामीणों ने मनरेगा के कार्यों में घोटाला व कार्य की खराब गुणवत्ता, सहिया क्षेत्र में पेयजल की बहुत दिनों से किल्लत होने तथा सहिया में चिकित्सा व्यवस्था की पर्याप्त व्यवस्था न होने की शिकायतें की। मुख्य विकास अधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को फर्जी राशन कार्ड के दोषी डीलर के खिलाफ उचित कार्यवाही करने, जिला विकास अधिकारी को शीघ्रता से मनरेगा के कार्यों में आवश्यक कार्यवाही करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सहिया में स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिये। उन्होने पेयजल एवं जल संस्थान के अधिकारियों को दूरस्त क्षेत्रों में गर्मी के सीजन के दौरान पेयजल व्यवस्था को हरहाल में चलायमान रखने तथा सभी विभागीय अधिकारियों को उनके अधीन किये जाने वाले कार्यों में ग्रामीण क्षेत्रों पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिये।
उन्होने बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए विभिन्न विभागीय अधिकारियों को उनके अधीन योजना के तहत किये जा रहे कार्यों की प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रगति बढाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर नगर मजिस्टेªट मनुज गोयल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वीर सिंह बुदियाल एवं प्रशासन अरविन्द पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर प्रत्युष सिंह, जिला विकास अधिकारी प्रदीप पाण्डेय, जिला पंचायतीराज अधिकारी एम जफर खान, जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुराग शंखधर सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।