बंद होंगे इतने प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूल

देहरादून। प्रदेश में शून्य से दस तक की छात्र संख्या वाले 2724 प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूल बंद होंगे। इन स्कूलों का निकटतम स्कूल में विलय किया जाएगा। सोमवार को सचिवालय में कैबिनेट की बैठक के बाद प्रदेश के शासकीय प्रवक्ता व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि शून्य से 10 छात्र संख्या वाले 2425 प्राथमिक व 299 उच्च प्राथमिक स्कूलों का निकटतम स्कूल में विलय किया जाएगा। प्रदेश में इस वक्त 12339 प्राइमरी व 2796 अपर प्राइमरी स्कूल हैं। हालांकि शिक्षा विभाग से कहा गया है कि स्कूलों को क्लब करने के फैसले के वक्त मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा कानून (आरटीई) के उन मानकों का ध्यान रखा जाएगा जिसके मुताबिक बच्चों के स्कूल उसके घर से एक किलोमीटर के दायरे में होने चाहिए। मदन कौशिक ने बताया कि जो स्कूल बंद होंगे, उनकी इमारतों का इस्तेमाल स्किल इंडिया मिशन में होगा। प्रदेश कैबिनेट ने 20 मामलों पर फैसले लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *