बच्चों के लिए खेल प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। कांग्रेस पार्टी द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी जी की 75वीं जयंती को उत्तराखण्ड प्रदेश में धूम-धाम से मनाया जा रहा है। सप्ताहभर चलने वाले कार्यक्रमों में पार्टी द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कार्यक्रम के तहत आज महिला कांग्रेस द्वारा स्व0 राजीव जी की 75वीं जयंती के अवसर पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय चुक्खूवाला नं0 2 में विद्यालय के बच्चों के लिए खेल प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
महिला कांग्रेस द्वारा आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को पुरस्कार प्रदान किये गये। जिनमें कुर्सी दौड में शिवांशु प्रथम, साहिल द्वितीय तथा रिया तृतीय विजेता रही। वहीं दौड प्रतियोगिता में सिमरन प्रथम, राहुल द्वितीय तथा साहिल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। केला दौड में रजनिका प्रथम, सोनू द्वितीय तथा काजल तृतीय स्थान पर रही। इस अवसर पर प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरिता आर्य द्वारा विजेता बच्चों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरण किये गये। कार्यक्रम में महिला अध्यक्ष कमलेश रमन, विमला मन्हास, चन्द्रकला नेगी, मीना रावत, पार्षद उर्मिला, सविता सोनकर, अनुराधा तिवाडी, बबीता उपे्रती, त्रतु नन्दा, सुशीला बेलवाल, बाला शर्मा, राधा चैहान, मुकेश सोनकर, सहित कई महिला पदाधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबन्धक सुशील विरमानी, प्रधानाचार्य शालिनी नाहिद, प्रभा सेमवाल, निधि यादव, संगीता जोशी, सबाना, सुनीता चैधरी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *