राजीव गांधी नवोदय विद्यालय ननूरखेड़ा की प्रबन्ध समिति की बैठक
देहरादून। राजीव गांधी नवोदय विद्यालय ननूरखेड़ा की प्रबन्ध समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने कैम्प अपने कार्यालय में समिति के सदस्यों से कहा कि बच्चों को पढाई के साथ-2 व्यवसायिक कोर्स की भी जानकारी दी जाय, जिससे बच्चा पढाई के साथ-2 अपने कैरियर की भी शुरूवात अच्छी तरह से कर सके। इसक लिए विद्यालय में ही गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के साथ-2 बच्चे अपना भविष्य भी संवार सके।
बैठक में उन्होने कहा कि कक्षा 11 एवं 12 वीं के बच्चों को पढाई के साथ-2 व्यवसायिक शिक्षा का महत्व भी बताया जाये। बच्चों को विज्ञान एवं गणित के विषयों को प्रौजेक्ट बेस शिक्षा दी जाये तथा बच्चों की विद्यालय में समय-2 पर कांउसिलिंग भी की जाये। बैठक में विद्यालय के प्राचार्य ने विद्यालय में संचालित हो रही रही समस्त गतिविधियों की जानकारी जिलाधिकारी दी गयी एव ंअपेक्षा की गयी कि विद्यालय में प्रशासन का भी अहम योगदान रहा है, जो आगे भी विद्यालय को प्राप्त होता रहेगा। उन्होने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि विद्यालय का संचालन विद्यालय प्रशासन, विद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्यों एवं शिक्षक एवं अभिभावकों के सहयोग से हो रहा है। विद्यालय प्रशासन की संचालन समितियां के साथ प्रशासनिक समितियां एवं अकादमिक समितियां करती हैं। जिसमें बच्चों को प्रौजेक्ट बेस लर्निंग कराया जाता है। विद्यालय में राज्य स्तरीय कम्पीटीशन तैयारियां विद्यालय के स्टाफ द्वारा कराई जाती हैं। विद्यालय में आईसीटी आधारित शिक्षा प्रदान की जाती है। उन्होने बताया की छात्र-छात्राओं के लिए कैरियर कांउसिलिंग और गाईडेन्स भी ग्राफिक ऐरा एवं बलूनी क्लासेस के अध्यापकों द्वारा समय-2 पर दी जाती है। तथा विद्यार्थियों को ऐजुकेशनल टूर भी कराये जाते हैं। विद्यालय के भौतिक संसाधन जुटाने एवं रख-रखाव में विभिन्न समुदायों का भी सहयोग प्राप्त होता है।
बैठक में प्राचार्य ने जिलाधिकारी के सामने विद्यालय के मुख्य गेट पर एक चैकीदार की व्यवस्था करवाने, विद्यालय के मुख्य गेट पर अभिभावकों/अतिथियों की सुविधा हेतु एक टीन शेड तथा शौचालय की व्यवस्था करने, छात्र-छात्राओं के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण हेतु चिकित्सक/स्टाप नर्स/फार्मेशिस्ट की व्यवस्था करने, विद्यालय परिसर की चाहरदीवारी पर कटीलें तारों से तार-बाड़ करने का प्रस्ताव, विद्यालय परिसर से कूड़ा उठान हेतु वाहन की व्यवस्था करने, जवाहर नवोदय विद्यालय की तर्ज पर कक्षा 9 से 11 में रिक्त सीटों के सापेक्ष प्रवेश दिये जाने की व्यवस्था, शैक्षणिक भवन में फर्नीचर की व्यवस्था, छात्रों के भोजनालय में अग्निशम यंत्र की स्थापना, विद्यालय परिसर में सीवरेज व्यवस्था की नियमित सफाई एवं अतिरिक्त स्वच्छक की नियुक्त करने का प्रस्ताव, सी.बी.एस.सी द्वारा जारी निर्देशानुसार विद्यालय में सी.सी.टीवी कैमरें की स्थापना आदि कार्य करवाने का अनुरोध किया गया।
बैठक में डिप्टी सीएमओ, प्राचार्य राजीव गंाधी नवोदय विद्यालय डाॅ संजीव सुन्दिरियाल, उप प्राचार्य श्रीमती मीना काला, प्रबन्ध निदेशक बलूनी क्लासेस नितिन बलूनी, ग्राफिक एरा के प्रतिनिधि, प्रबन्ध समिति के सदस्य आर.पी डोभाल एवं विद्यालय के शिक्षक मौजूद थे।