देहरादून। अपर मुख्य सचिव वित्त राधा रतूड़ी ने बताया की रविवार 20 जनवरी, 2019 को प्रातः 11 बजे से विश्वकर्मा भवन के पंचम तल स्थित वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली सभागार से वित्त मंत्री प्रकाश पन्त वित्तीय वर्ष 2019-20 के बजट को लेकर प्रदेश के दूरस्त स्थित आमजन, बुद्विजीवियों, मातृशक्ति, व्यापारी, छात्र-छात्राओं आदि से मोबाईल एप व फेसबुक आदि माध्यमों से सीधा संवाद स्थापित करेगें।
ज्ञातव्य है कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी राज्य की जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप बजट तैयार किया जा सके, इसके दृष्टिगत यह संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।