देहरादून। फिल्मी स्टाइल में बदमाश बाइक में सवार होकर आए और सड़क पर लाश बिछाने के बाद फरार हो गये। जी हां कुछ ऐसा ही हुआ द्रोणनगरी के बालावाला क्षेत्र में, जहां बदमाशों ने दिन-दहाड़े रेता-बजरी सप्लायर की हत्या कर दी। पुलिस बदमाशों की धड़-पकड़ में जुट गई है।
यूपी की तर्ज पर पर उत्तराखंड की शांत वादियों में बाइक सवार बदमाशों ने मंगलवार की सुबह एक युवक को मौत के घाट उतार दिया। मामला रायपुर थाना क्षेत्र के बालावाला इलाके का है। जानकारी के अनुसार बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर आदेश बालियान पुत्र गोपीचंद बालियान आईटी पार्क के पास का रहने वाला था। बालावाला में ही हनुमान मंदिर के पास मृतक की बिल्डिंग मटेरियल की दुकान है। आज वह बालावाला हनुमान मंदिर के पास एक प्लॉट में व्यापार से संबंधित काम को लेकर मौके पर पहुंचा था। इसी बीच तीन बदमाश अपाचे बाइक से आए और आदेश को गोलियों से भून दिया। इस वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। आसपास मौजूद लोगों ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन बदमाश फरार होने में कामयाब हो गए। मौत की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई। खबर सुनकर मृतक के परिजन बदहवास हो गए। वहीं पुलिस ने घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग खंगाली। जिसमें तीन संदिग्ध दिखाई दे रहे हैं। दो ने कपड़े से अपना मुंह ढका हुआ और एक आरोपी ने हेलमेट पहन रखा है। वहीं दूसरे कैमरे में सफेद अपाचे में तीन युवक सवार उसी ओर आते दिख रहे हैं जहां आदेश उस वक्त मौजूद थे।