देहरादून। जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेषन ने अवगत कराया है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्रों तक पंहुचाने के उद्देष्य से 29 अक्टूबर को निर्मल दीपमाला पगारानी पब्लिक स्कूल, श्यामपुर ऋषिकेश, देहरादून में बहुउद्देशीय शिविर/विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में वृद्धावस्था, विधवा, विकलांग पेंशन योजनाओं के आवेदन पत्र, नये पेंशनरों के आधार कार्ड एवं विकलांगजनों के विकलांग प्रमाण पत्र बनाये जायेंगे। उन्होने उप जिलाधिकारी ऋशिकेश, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, तहसीलदार ऋशिकेश, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी डोईवाला को निर्देश दिये हैं कि वे 29 अक्टूबर 2017 को लगने वाले शिविर में प्रातः 11 बजे से 2 बजे अपरान्ह तक प्रतिभाग करना सुनिष्चित करें, ताकि मौके पर ही लाभार्थियों का चयन कर उन्हे लाभान्वित किया जा सके। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निःषुल्क विधिक सम्बन्धित जानकारिया भी प्रदान की जायेगी।