गोपेश्वर। जन समस्याओं के निराकरण एवं जन सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विकास खंड पोखरी के रडुवा गांव में 19 जनवरी को जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की अध्यक्षता में बहुद्देशीय शिविर/जनता दरवार का आयोजन किया जाएगा। शिविर में समाज कल्याण के माध्यम से विधवा, विकलांग, वृद्धावस्था से संबंधित पात्र लोगों के पेंशन प्रपत्र, राजस्व विभाग से आय, जाति, चरित्र तथा स्थाई प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे। ग्राम्य विभाग से परिवार रजिस्टर की नकल, जन्म-मृत्यु प्रमाण बनाए जाएंगे। कृषि एवं उद्यान विभाग के स्टॉलों पर खाद, बीज एवं कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जाएंगे।स्वास्य विभाग के माध्यम से लोगों का नि:शुल्क स्वास्य परीक्षण कर दवा वितरित की जाएगी। डीएम ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को बहुद्देशीय शिविर में अनिवार्य रूप उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं, ताकि मौके पर ही जन समस्याओं का निस्तारण हो सके। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर शिविर का लाभ उठाने की भी अपील की है।
बैठक 18 जनवरी को
जिला स्तरीय बैंकर्स उप समिति एवं ऋण जमा अनुपात की त्रैमासिक बैठक 18 जनवरी को खंड विकास सभागार दशोली में मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडे की अध्यक्षता में आहूत की गई है। लीड बैंक प्रबंधक ने बताया कि बैठक में बैंकों तथा राज्य सरकार के जिला स्तरीय रेखीय विभागों के अधिकारियों के साथ वित्तीय वर्ष 2018-19 के तृतीय तिमाही (31 दिसंबर 2018) की समाप्ति तक ऋण जमा अनुपात एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने सभी संबंधितों को निर्धारित तिथि एवं समय पर बैठक में प्रतिभाग करने का आग्रह किया है।