गैरसैंण। थराली के दिवंगत विधायक मगनलाल शाह के पदचिह्नों पर चलते झबरेड़ा के विधायक देशराज कर्णवाल सोमवार को दोपहिया वाहन से गैरसैंण पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद उन्होंने कहा कि वाइक से आने से पहाड को और नजदीक से जानने का अवसर मिला है। मार्ग में कई लोगों से र्चचा हुई है। गैरसैंण राजधानी मसले पर उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष ने ग्रीष्मकालीन राजधानी की बात कही है। निश्चित रूप से सत्र के दौरान इस आशय की घोषणा हो सकती है।