बाजपुर चीनी मिल का किया जाएगा आधुनिकीकरण: आर्य

बाजपुर चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारम्भ
देहरादून। बाजपुर चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारम्भ प्रदेश के परिवहन, समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य, मण्डलायुक्त राजीव रौतेला व जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल द्वारा कनवेयर बैल्ट का बटन दबाकर व गन्ना डालकर किया। इससे पूर्व वैदिक मंत्रो के साथ पूजा-अर्चना कर चीनी के पेराई सत्र का शुभारम्भ किया गया। चीनी मिल मे पहली गन्ने से लदी बैलगाडी के मालिक टोजराम व पहली ट्रेक्टर ट्राली के गुरविन्दर सिंह को मंत्री द्वारा एक कम्बल व एक बाल्टी देकर उनका माल्यार्पण कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर श्री आर्य ने कहा बाजपुर चीनी मिल को आगे बढाने हेतु कार्य किये जायेंगे। उन्होने कहा किसी भी संस्था को उबारने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक होता है। उन्होने कहा चीनी मिल की आय बढाने के लिए निकट भविष्य मे इसका आधुनिकीकरण किया जायेगा। उन्होने कहा शीघ्र ही फैक्ट्री मे 155 करोड का पाॅवर प्लांट स्थापित किया जायेगा इसकी डीपीआर तैयार कर ली गई है। उन्होने कहा जिन किसानो का अभी तक पिछले गन्ने का भुगतान नही हुआ है, अनुपूरक बजट मे इसका प्राविधान रखा गया है। उन्होने फैक्ट्री कार्मिको का आभार व्यक्त करते हुए कहा फैक्ट्री मे कई उतार-चढाव आने के बाद भी विषम परिस्थियो मे आपने अपने दायित्वो का निवर्हन ईमानदारी से किया है।
इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने कहा फैक्ट्री की स्थिति को ठीक करने के लिए उच्च स्तर पर वार्ता हुई है। उन्होने कहा धीरे-धीरे इसकी व्यवस्थाएं ठीक होंगी और यह अपने पैरो पर खडी हो जायेगी। उन्होने कहा फैक्ट्री की स्थिति को ठीक करने के लिए इसकी समीक्षा बार-बार की जायेगी। उन्होने कहा गन्ना कृषको का भुगतान समय पर हो इसके लिए भी आवश्यक कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी। उन्होने कहा गन्ना किसान फैक्ट्री को पूर्ण सहयोग दे उन्हे जो भी परेशानी हो रही है उसका समाधान कराया जायेगा।
इस अवसर पर जीएम चन्द्र सिह इमलाल, हरेन्द्र सिंह लाडी, पिंटू राणा, अनिल सिंह, सतनाम, रंधावा, राजकुमार, विरेन्द्र बिष्ट, जसवंत सिंह, करमसिंह पड्डा, सत्यवान गर्ग, एलडी जोशी, शेर सिंह, मोहन सिंह, बंगा सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *