देहरादून। सरकारी विभागों में वायोमीट्रिक हाजिरी प्रणाली की अनिवार्यता को लागू करने की बाध्यता जिलाधिकारी एसए मुरूगेशन ने एक बार फिर से दोहरायी है।
जिलाधिकारी एसए मुरूगेशन ने बताया कि शासन द्वारा वर्तमान परिस्थितियों में बायोमीट्रिक की प्रासंगिकता के दृष्टिगत प्रदेश के समस्त राजकीय कार्यालयों में तैनात अधिकारीगण/कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिये कहा है। इसके लिए बायोमीट्रिक पण्राली की व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिये गये हैं जिससे सम्बन्धित विभाग के अधिकारी, कर्मचारी की कार्यदिवसों में अपने कार्यालय में आगमन-प्रस्थान के समय की सही-सही जानकारी मिल सकेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि अधिकांश कार्यालय में बायोमीट्रिक उपस्थिति प्रणाली लागू की जा चुकी है। जिन कार्यालयों में अभी तक बायोमीट्रिक प्रणाली लागू नहीं हुई है ऐसे कार्यालय विभागों को अविलम्ब बायोमीट्रिक इस प्रणाली को लागू करना सुनिश्चित करना होगा।