बारिश-बर्फबारी को लेकर मौसम विभाग ने की ये भविष्यवाणी

देहरादून। सर्दियों का यह सीजन उत्तराखंड के लिए बारिश व बर्फबारी के लिहाज से अच्छा नहीं रहा है। सूबे में सामान्य से कम बारिश व बर्फबारी होने के बावजूद मौसम विभाग ने एक बार फिर भविष्यवाणी की है। विभाग ने न केवल महाशिवरात्री पर देहरादून समेत प्रदेश भर में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जतायी है, अपितु ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी होने की भी बात कही है।
बारिश और बर्फबारी के लिहाज से सर्दियों का यह सीजन उत्तराखंड के लिए अच्छा नहीं रहा है। प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी सामान्य से कम हुई है। लेकिन विभाग ने महाशिवरात्री पर न केवल देहरादून समेत प्रदेश भर में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जतायी है, अपितु ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी होने की भी बात कही है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश 11 फरवरी की शाम से शिवरात्रि के दिन 13 फरवरी की दोपहर तक जारी रह सकती है। 2500 मीटर से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात हो सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 11 और 13 फरवरी को पर्वतीय जिलों में बारिश होगी है। इस दिन दून में हल्की बारिश होने की संभावना है। लेकिन 12 फरवरी को देहरादून समेत पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बता दें कि बारिश और बर्फबारी कम होने से तापमान में बढ़ोतरी शुरू हो गई है। देहरादून में फरवरी पहले सप्ताह में ही अप्रैल जैसी गर्मी का अहसास होने लगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *