बारिश से प्रदेश में 149 जिला व एक सौ ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध

देहरादून। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से सबसे दयनीय स्थिति सड़कों और संपर्क मार्ग की है। अब तक 149 जिला मार्ग और 100 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद पड़े हुए हैं। महत्वपूर्ण बात यह है कि ऋषिकेश -केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 109, डोलिया देवी मंदिर के पास मलवा आ जाने से बंद पड़ा हुआ है। इसके अलावा ऋषिकेश-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग -94 की है जो ओजरी के पास मलवा आ जाने से बंद पड़ा हुआ है। इसके अतिरिक्त पिथौरागढ़ जनपद के पीपली क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव बहते हुए देखा गया है। तेज बहाव की वजह के शव को नेपाल के रास्ते सोमवार को जौलजीवी लाया जा रहा है। आपदा न्यूनीकरण एवं प्रबंधन केंद्र के मुताबिक उत्तराखंड में तेज बारिश की वजह से पर्वतीय जनपदों में समस्याएं बढ़ी हैं। पर्यटन विभाग के मुताबिक पिछले कई दिनों से प्रदेश में हो रही बारिश की वजह से चारधाम यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों की काफी कमी देखी गयी है।लगातार हो रही बारिश की वजह से निश्चित रूप से चारधाम यात्रा प्रभावित हुई है। साथ ही इसका कैलाश मानसरोवर यात्रा पर भी असर पड़ा है और सभी पर्वतीय जनपदों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सरकार ने पर्वतीय जनपदों में करीब 30 राहत शिविर बनाए हैं। पर्वतीय जनपदों में जहां आपदा की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ है, वहां राशन पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा तटबंधों के रखरखाव पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *