देहरादून। बार एसोसिएशन के मंगलवार को हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर अधिवक्ता मनमोहन कण्डवाल ने अपना परचम लहराया जबकि सचिव पद पर अधिवक्ता अनिल शर्मा ‘‘चीनी’ ने बाजी मारी। अधिवक्ता मनमोहन कण्डवाल को 1053 वोट मिले हैं। अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अधिवक्ता राजीव शर्मा को उन्होंने 216 वोट से हरा दिया। सचिव पद पर अधिवक्ता अनिल शर्मा को 807 वोट मिले हैं। अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अधिवक्ता अनिल पण्डित को उन्होंने 154 वोटों से हराया। इस बार मतदान में 2905 मतदाताओं में से 2264 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जबकि 641 मतदाता सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया। बार एसोसिएशन के अन्य पदों पर हुए कड़े मुकाबलों में उपाध्यक्ष पद पर अधिवक्ता काली प्रसाद भट्ट ने 1027 मतों के साथ विजय हासिल की। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अधिवक्ता वीरेन्द्र सहगल को 648 मतों से पराजित किया। सह सचिव पद पर अधिवक्ता भानु प्रताप सिसौदिया ने 657 वोट के साथ जीत दर्ज की। उनके प्रतिद्वंदी अधिवक्ता अमित डंगवाल को 649 वोट ही मिले। ऑडिटर पद पर महिला अधिवक्ता अल्पना जदली ने 1540 वोट के साथ जीत हासिल की है। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी अधिवक्ता जेपी शेरवाल को 671 वोट मिले। लाइब्रेरियन पद पर अधिवक्ता ललित भण्डारी ने 1247 वोट के साथ जीत हासिल की। अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अधिवक्ता आरएस भारती को उन्होंने 274 वोटों से पछाड़ दिया। कार्यकारिणी सदस्य पद पर अधिवक्ता जय प्रकाश सिंह ने 1101 वोट के साथ जीत दर्ज की है। फाइव प्लस पद पर अधिवक्ता अनिल कुमार ने 1309 वोट के साथ विजय हासिल की है। सेवन प्लस सीट पर अधिवक्ता रामसूरत ठाकुर ने 755 वोटो के साथ जीत दर्ज की है जबकि टेन प्लस सीट पर अधिवक्ता शैलेन्द्र कुमार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। महिला सीट पर महिला अधिवक्ता अनुपमा ठाकुर ने 1355 वोटों के साथ जीत हासिल की।