देहरादून। बिजलेंस ने विद्युत चोरी को लेकर अभियान चलाते हुए लखवाड़ कालोनी डाकपत्थर में आठ लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा। विभागीय टीम ने बिजली चोरी के आरोप में सभी लोगों के खिलाफ डाकपत्थर चौकी में मुकदमा दर्ज करा दिया है। उपखंड अधिकारी योगेश कुमार ने बताया कि बिजली चोरी के आरोप में सतीश कुमार, अनिल कुमार, महेंद्र सिंह, जाफर अली, मीना देवी, नरेश, आशु पाल व गुलजार सभी निवासी लखवाड़ कलोनी डाकपत्थर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। कार्रवाई के दौरान बिजलेंस सहायक अभियंता धनंजय कुमार, इंस्पेक्टर सुरेन्द्र सिंह, अवर अभियंता भोपाल सिंह शामिल थे। वहीं ऊर्जा निगम की टीम ने धर्मावाला, शाहपुर कल्याणपुर, विकासनगर बाजार, पंजाबी कलोनी, सहसपुर आदि ग्रामीण क्षेत्र में बड़े बकायदारों के खिलाफ अभियान चलाते हुए करीब साढ़े चार लाख रुपये राजस्व वसूल किया। साथ ही 40 बड़े बकायदारों के कनेक्शन काटे गए। कार्रवाई के दौरान एसडीओ राजपाल सिंह, जेई आशीष चौधरी, जेई त्रिभुवन सिंह, सुनील शाह, मनीष कुमार आदि मौजूद थे।