बीजेपी की 184 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, यहां देखें FULL LIST

नई दिल्ली। प्रत्याशियों के नामों को लेकर भाजपा में चल रहा सस्पेंस बीरवार को समाप्त हो गया। 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए सत्ता पर काबिज़ भारतीय जनता पार्टी ने आज 184 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। केंंद्रीय मंत्री जय प्रकाश नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है।
लिस्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछली बार की तरह ही इस बार भी वाराणसी से ही चुनाव लड़ेंगेण् बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सांसद लाल कृष्ण आडवानी की सीट गांधी नगर से इस बार बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह मैदान में होंगे। किसे कहां से टिकट मिला, देखिये इस सूची में….

evgum9io4uh09j6odtneqmlgmcfh02aoeapcs66op3oet2u84enq18so

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *