देहरादून। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ. देवेंद्र भसीन ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस बीमार व्यक्ति पर भी राजनीति करने से बाज नहीं आती। जबकि उसकी अपनी भूमिका सवालों के घेरे में है।
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ. भसीन ने कहा कि प्रकाश पांडेय प्रकरण पर कांग्रेस नेताओं द्वारा की जा रही बयानबाज़ी निंदनीय है। इस समय जब राज्य सरकार व भाजपा का ध्यान प्रकाश पांडेय के स्वास्य के ठीक होने पर लगा है वहीं कांग्रेस नेता उस के स्वास्य पर राजनीतिक बयान बाज़ी कर रहे हैं। इस मामले पर सरकार व भाजपा की संवेदनशीलता इस बात से प्रकट होती है कि एक ओर मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रकाश पांडेय को सर्वश्रेष्ठ उपचार दिया जा रहा है और सारा खर्चा सरकार उठा रही है, वहीं मुख्यमंत्री स्वयं प्रकाश पांडेय का हाल चाल पूछने मैक्स अस्पताल गए और चिकित्सकों से जानकारी लेते हुए हर आवश्यक व्यवस्था करने के लिए कहा। मुख्यमंत्री ने प्रकाश पांडेय के परिवार जनों को भी आास्त किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने अपने ओएसडी उर्वा दत्त भट्ट को चिकित्सालय में ही नियुक्त कर रखा है और वे प्रकाश पांडेय के स्वास्य के बारे में लगातार जानकारी ले रहे हैं।
डॉ. भसीन ने कहा की भाजपा का मानवीय पक्ष यह है कि भाजपा कार्यालय पर प्रदेश सरकार के मंत्री के सामने ही भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकारों की आलोचना करने वाले व कांग्रेस की तारीफ़ करने वाले प्रकाश पांडेय के बारे में जब यह पता चला कि उसने जहर खा लिया तो मंत्री जी के वाहन पर ही उसे तत्काल उपचार के लिए चिकित्सालय भेजा गया और वहां से मैक्स हास्पिटल ले जाया गया । उसके बाद उसके उपचार को लेकर भी सरकार ने पूरी व्यवस्थाएँ की हैं । दूसरी ओर कांग्रेस नेता इस पर राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा व जनता के पास कांग्रेस से पूछने के लिए बहुत से सवाल हैं पर अभी हमारा ध्यान प्रकाश के स्वास्य की और है । इसके बाद कांग्रेस से बहुत कुछ पूछा जाएगा और तब कांग्रेस शर्मिंदा ही होगी।