बूढ़ाकेदार-भटवाड़ी (उत्तरकाशी) मार्ग का जल्द सर्वे करने के निर्देश

जनपद में हो रहे विकास कार्यों का क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से कराया जाए स्थलीय निरीक्षण
टिहरी/देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने नई टिहरी स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कृषि, उद्यान, लोनिवि, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, जल संस्थान, विद्युत आदि विभागों की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि उनके द्वारा जो भी विकास कार्य किये जा रहें हैं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को उनका स्थलीय निरीक्षण अवश्य करवाया जाय। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि सांसद व विधायक निधि से होने वाले कार्यो को समय पर पूरा किया जाए क्योंकि जनप्रतिनिधियों की जनता के प्रति जवाबदेही बनती है। कृषि एवं उद्यान विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि जनपद में सब्जी, पोल्ट्री उत्पादन एवं बकरी पालन को राज्य की खपत के अनुसार बढाया जाए। ताकि देश के अन्य राज्यों से इन वस्तुओं को न खरीदना पडे़।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने लोक निर्माण विभाग की समीक्षा के दौरान लोनिवि के अधिकारियों को बूढ़ाकेदार-भटवाड़ी (उत्तरकाशी) मार्ग का जल्द ही सर्वे करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि जिलाधिकारी, वन विभाग के अधिकारी एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी समन्वय बनाकर कार्य करते हुए वन भूमि हस्तान्तरण के मामलों को शीघ्र निपटायें ताकि सड़क निर्माण कार्य तेजी से हो सके। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि गर्मियों में होने वाली पेयजल की किल्लत से बचने के लिए ग्रामों का चिन्हीकरण करते हुये ठोस कार्ययोजना तैयार की जाए ताकि आगामी गर्मी के मौसम में जनपद के लोगों को पेयजल की किल्लत से न जूझना पडे़। वनाग्नि रोकथाम हेतु भी जनजागरूकता सहित ठोस कदम उठाये जाने के निर्देश वन विभाग के अधिकारियों को दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि बेलेश्वर एवं देवप्रयाग चिकित्सालयों में विद्युत व्यवस्था के लिए ट्रांसफार्मर सम्बन्धित विधायकों की विधायक निधि से लगाये जाने को कहा।
बैठक में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डाॅ.धन सिंह रावत, टिहरी सांसद माला राजलक्ष्मी शाह, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, विधायक धन सिंह नेगी, विजय सिंह पंवार, शक्ति लाल शाह व विनोद कण्डारी, जिलाधिकारी सोनिका, एसएसपी योगेन्द्र सिंह रावत, सीडीओ आशीष भटगांई, पीडी डीआरडीए भरत चन्द्र भट्ट, संजय नेगी, विनोद रतूडी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *