बेटी बचाओं बेटी पढाओं कार्यक्रम की सफलता के लिए इस दिन निकलेगी साइकिल यात्रा

कार्यक्रम की सफलता को मंत्री रेखा आर्य ने ली बैठक
देहरादून। आम जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से आगामी 17 सितम्बर को बेटी बचाओं बेटी पढाओं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्थानीय परेडग्राउण्ड से हरिद्वार तक साईकिल यात्रा का शुभारम्भ किया जायेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) महिला कल्याण एवं बाल विकास पशुपालन रेखा आर्य द्वारा विधान सभा में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ की जाने वाली तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती रेखा आर्य ने कार्यक्रम से जुडे अधिकारियों को अवगत कराया कि 17 सितम्बर 2017 (रविवार) को ‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ’ कार्यक्रम को साकार एवं मूर्त रूप देने के लिए तकरीबन 500 जनमानस के साथ महिलायें भी लगभग 55 किमी एक साईकिल यात्रा का शुभारम्भ परेड मैदान से करेंगी तथा हरिद्वार मे समापन किया जायेगा। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा प्रात 8 बजे स्थानीय परेडग्राउण्ड से साईकिल यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेगें। इस अवसर पर सभी मंत्रीमण्डल के मंत्रीगण एवं विधायक भी मौजूद रहेगेें। उन्होने कहा कि बेटी बचाओं बेटी पढाओं बाल लिगंानुपात में गिरावट को रोकने और उसमें वृद्वि करने की एक सकारात्मक पहल है, यह कार्यक्रम महिलाओं को सशक्त बनाने, उन्हे सम्मान दिलाने के अवसरों में वृद्वि करने का प्रयास है, जिसमें महिला साक्षरता में वृद्वि एवं महिला सशक्तिकरण जैसे विषय पर विशेष बल दिया जायेगा। बैठक में मा. मंत्री द्वारा जिलाधिकारी देहरादून एस.ए. मुरूगेशन को स्थानीय परेडग्राउण्ड में मंच एवं साउण्ड की व्यवस्था करना तथा नगर निगम को साफ सफाई की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक देहरादून निवेदिता कुकरेती को देहरादून से हरिद्वार तक रूट पलान तैयार करना तथा ट्रेफिक व सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिये। आयुक्त परिवहन को बसों की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये। साइकिल रैली में एम्बुलेस एवं मेडिकल टीम को साथ में रखने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। तथा परेडग्राउण्ड में पेयजल की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश जल संस्थान को दिये । उन्होने रैली रूट मार्ग पर 10 स्थानों को चिन्हित करते हुए उसमें पानी की व्यवस्था एवं शुलभ शैचालय बनाने के भी निर्देश दिये। उन्होने हरिद्वार हर की पैडी के कार्यक्रम समापन स्थल पर मंच व अन्य समुचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये तथा दोनों स्थानों पर अस्थाई शौचालय बनाने के निर्देश नगर आयुक्त हरिद्वार एवं देहरादून को दिये। उन्होने रैली वाले रूट पर जहां जहा गड्डे है उन्हे ठीक करने के निर्देश जिलाधिकारी देहरादून एवं हरिद्वार को दिये। बैठक में उन्होने डी.आई.जी गढवाल पुष्पक ज्योति को एन.एच के ट्रेफिक प्लान की जिम्मेदारी एवं रूट डाईवर्जन की जिम्मेदारी दी गई।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव महिला कल्याण एवं बाल विकास राधा रतूडी, अपर सचिव महिला कल्याण एवं बाल विकास विम्मी सचदेवा, महाप्रबन्धक गढवाल मण्डल बी.एल. राणा, नगर आयुक्त हरिद्वार नितिन भदौरिया, नगर आयुक्त देहरादून रवनीत चीमा, उप निदेशक खेल धमेन्द्र भट्ट सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद थे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *