डोईवाला। प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण देने के लिये शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए डोईवाला विकासखंड में 6 अप्रैल को 11 बजे एक कैंप का आयोजन भी किया गया है।डोईवाला के सहायक खंड विकास अधिकारी भगवान सिंह नेगी ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना के अंतर्गत 6 अप्रैल को ब्लॉक मुख्यालय में 18 से 35 वर्ष के शिक्षित बेरोजगार युवक व युवतियों के लिए रोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। इस दौरान परीक्षार्थियों को निशुल्क आवासीय व्यवस्था, शिक्षण कौशल, किट व यूनिफार्म आदि भी प्रदान की जाएगी। नेगी बताया कि सरकार का मुख्य उद्देश्य शिक्षित बेरोजगारों को दक्ष बनाकर उन्हें रोजगार मुहैया कराना भी है।