रोजगार मेला 21 फरवरी को
रूद्रपुर। जिला सेवायोजन अधिकारी अनुभा जैेन ने जानकारी दी है कि 21 फरवरी (बुधवार) को माॅडल कैरियर सेंटर/ जिला सेवायोजन कार्यालय में प्रातः 10 बजे से उक दिनी रोजगार मेला आहूत किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि महिन्द्रा एण्ड महिन्दा लि0 के लिये 18 से 24 आयुवर्ग के ऐसे 107 पुरूश एवं महिला अभ्यर्थियों की भर्ती की जानी है जो आईर्टीआइ (फिटर, टर्नर, इलेक्ट्रीषियन, वायरमैन, मषीनिस्ट, मोटर मैकेनिक, इलैक्ट्रानिक, आटोमोबाइल्स, टूल रूम, कोपा, डीजल मैकेनिक, पेंटर, टेक्टर मैकेनिक एवं वेल्डर) की योग्यता रखते हों। इसी प्रकार टाटा आटोकप सिस्टम्स लि0 के लिये 18 से 24 आयुवर्ग के 10वींए12वीं एवं ग्रेजुएट अर्हता वाले 20 पुरूशध्महिला की भर्ती की जायेगी। जबकि समसेरा इग्गोमेरोम प्रा0लि0 के लिये 18 वर्श आयुवर्ग के 45 महिलाध्पुरूशों अभ्यर्थियों की भर्ती की जायेगी। अभ्यर्थियों में प्रोडक्षन, प्लाटिंग मैन्टेनेन्स (इलैक्ट्रीकल, मेच) एवं आईटीआई प्रोडक्षन क्यू, ध्मैन्टीनेंसफोरजिंगआॅपरेषन एवं प्रोसेसध्हीट एण्ड ट्रीटमेंट की अर्हता होनी चाहिये। उन्होंने उक्त अर्हता रखने वाले बेरोजगार अभ्यर्थियों से अधिक से अधिक संख्या में षामिल होकर रोजगार मेले का लाभ उठाने का आग्रह किया है।