रूद्रपुर। माॅडल कैरियर सेन्टर/जिला सेवायोजन कार्यालय, उधमसिंह नगर में विभिन्न पदो पर उत्तराखण्ड मे निवास करने वाले बेरोजगार अभ्यर्थियो हेतु 19 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी नारायण सिंह दरम्वाल ने बताया अपोलो होम हैल्थकेयर लिमिटेड द्वारा 90 पदो पर पुरूष/महिला जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक तथा योग्यता Homecare Nurse, Nursing Assistant , ANM or equivalent , GNM / BSC Nursing को फ्री स्वास्थ्य बीमा, आवास व प्रोत्साहन भत्ता, एच सी एम माइलस्टोन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 100 पदो पर पुरूष/महिला आयु सीमा 18 से 35 वर्ष योग्यता 10th , 10+2 & Graduate आॅफिस जाॅब (रिपेसिनिस्ट, टेलीकाॅलर, आॅफिस एक्सक्यूटिव, शोरूम अटेंडेंट आदि) तथा यशस्वि एकेडमी फार स्कील द्वारा 120 पदो पर पुरूष/महिला आयु सीमा 18 से 25 वर्ष योग्यता 10th, 10+2 & Graduate , ITI (Mechanical , Electical & Fitter ) Diploma (Mechanical) ट्रेनिंग एक्सक्यूटिव व योग्यतानुसार के पदो हेतु रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने बताया इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षिक योग्यता तथा अनुभव प्रमाण पत्रों की मूल व छायाप्रति सहित लिखित एवं साक्षात्कार परीक्षा में भाग लेकर आयोजन का लाभ ले सकते हैं। उन्होने बताया मेले में प्रतिभाग हेतु अभ्यर्थियों को कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। अभ्यर्थियों को www.ncs.gov.in पोर्टल पर पंजीकरण स्वयं करें अथवा कार्यालय में यंग प्रोफेशनल श्री राजेन्द्र वाल्दिया से संपर्क करें।