बेरोजगार संघ विरोध के लिए अपना रहा नये-नये तरीके

देहरादून। नियुक्ति की मांग को लेकर बेरोजगार संघ विरोध के लिए नये-नये तरीके अपना रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को बेरोजगारी की मार झेल रहे युवाओं ने जन गीतों के जरिये अपनी पीड़ा को उजागर किया। वहीं लाठी चार्ज में घायल डीएवी के पूर्व छात्र संघ महासचिव सचिन थपलियाल को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। सोमवार को धरना स्थल रंगकर्मी सतीश धोलाखंडी के नेतृत्व में युवाओं ने ढपली की थाप पर जन गीतों की प्रस्तुति दी। जन गीतों में रोजगार के लिए भटक रहे युवाओं के दुख दर्द को बखुबी उजागर किया गया। संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा कि विभिन्न विभागों में लम्बे समय से हजारों पद खाली है, लेकिन सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। उन्होंने नियुक्ति समेत 20 सूत्री मांगो पर कार्रवाई होने तक आंदोलन थमने वाला नहीं है। वहीं दूसरी ओर लाठी चार्ज में घायल होने के बाद दून अस्पताल में भर्ती पूर्व महासचिव व बेरोजगार संघ के सलाहकार सचिन थपलियाल को छुट्टी मिल गई। इस मौके पर सचिन थपलियाल ने रोजगार को लेकर प्रदेश सरकार को जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि सरकार ने लाठी बरसा कर युवाओं की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है जिसमें कभी सफलता नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि करीब एक सप्ताह तक अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान सरकार व प्रशासन को कोई भी नुमाइंदा हालचाल लेने भी नहीं आया। उन्होंने कहा कि पांच अप्रैल को एक बार फिर युवा एकजुट होकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे। इस मौके पर संरक्षक सुनील रावत, पीसी पंत, कुलदीप चौहान, यश्पाल बिष्ट, विरेश चौधरी, प्रियंका वर्मा, जयदीप सकलानी, अर्जुन शर्मा, सत्यम रांठा, धनीराम जगूड़ी समेत बड़ी संख्य में बेरोजगार मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *