देहरादून। जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि राज्य खाद्य योजना, अन्त्योदय अन्न योजना तथा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशनकार्ड धारकों की सब्सिडी सीधे खाते में भेजी जाएगी। इसके तहत सभी राशन कार्ड नम्बर से मुखिया का बैंक खाता नम्बर, बैंक शाखा का नाम एवं आईएफसी कोड आधार से लिंक किया जाना है। उन्होंने सभी कार्डधारकों से अपील की है कि वे अपने राशन कार्ड की छायाप्रति एवं बैंक खाता नम्बर, बैंक शाखा का नाम एवं आईएफसी कोड, बैंक पासबुक की छायाप्रति सहित मोबाइल नम्बर संबंधी विवरण अपने संबंधित सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता, जिला पूर्ति कार्यालय देहरादून, संबंधित क्षेत्रीय निरीक्षक एवं जिला पूर्ति कार्यालय की ई-मेल आईडी डीएसओ डॉट दून ऐटदीरेट जीमेल डॉट कॉम पर भी उपलब्ध करा दें।