देहरादून। राज्य विधि आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति(से0नि0)राजेश टंडन की अध्यक्षता में आगामी 18 जून को विधान सभा सभाकक्ष में पूर्वान्ह 11ः30 बजे नागरिकों के हितों के दृष्टिगत कठिनाइयों का निवारण करने के लिए त्वरित रूप से समुचित उपाय अपनाने के लिए सुझाव देने के सम्बन्ध में बैठक करेंगे। उक्त बैठक में समस्त सम्बन्धित पदाधिकारियों (अध्यक्ष/सचिव, समस्त बार एसोसिएशन, उत्तराखण्ड एवं अध्यक्ष सचिव उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन, उत्तराखण्ड) एवं प्रिन्ट एवं इलैक्ट्रानिक मीडिया के सदस्यों से प्रतिभाग करने की अपेक्षा की है।