देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। केंद्रीय कर्मचारी वेलफेयर कल्याण समिति देहरादून के तत्वावधान में आयोजित बैडमिंटन पुरुष एकल का खिताब डील के अनिल रौंतेला ने डील के भानु प्रकाश को हराकर जीता । महिला एकल का खिताब सरूनी शर्मा एवं वेटरन का खिताब देवेंद्र राय ने जीता।
हाथीबड़कला स्थित सर्वे ऑफ इंडिया के ऑडिटोरियम में आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता के पुरुष एकल का खिताब अनिल रौंतेला ने डील के भानु प्रकाश को 21-11, 24-22 से हराकर खिताब पर कब्जा किया। महिला एकल का खिताब पी ए जी ऑडिट की सरूनी शर्मा ने ऑडिट की नीरू राणा को 2-0 से हराकर एवं वेटरन का खिताब आईआईपी के देवेंद्र राय ने सर्वे के डी एस राणा को 2-0 से हराकर खिताब पर कब्जा किया। पुरुष युगल में ए जी के अनुज एवं हरीश ने अकाउंट के अभय एवं अभिषेक को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।