देहरादून। राज्य में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव में अनियमितता व गड़बड़ी रोके जाने की मांग को लेकर कांग्रेसी पार्षदों ने शुक्रवार को राज्य चुनाव आयुक्त को ज्ञापन सौंपा।
पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में चुनाव आयुक्त को ज्ञापन सौंपने पहुंचे पार्षदों ने कहा कि जिस प्रकार से ईवीएम में वीवीपेट लगाये जाने के बाद भी गड़बड़ी होने की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं, उसको देखते हुए निकाय चुनाव को निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने की तैयारी पहले से ही की जानी चाहिए। कांग्रेसी पार्षदों का कहना था कि ईवीएम में गड़बड़ी होने की संभावना रहती है। चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद ईवीएम को लेकर कई सवाल भी खड़े होते हैं। लिहाजा ऐसे में आगामी निकाय चुनाव को वैलेट पेपर के जरिए ही कराया जाना चाहिए। कहा कि नगर निगम/निकाय, विधानसभा व लोकसभा चुनाव के लिए एक ही वोटर लिस्ट का प्रयोग होना चाहिए। मांग की है कि चुनाव से पहले वोटल लिस्ट को सत्यापन किया जाना चाहिए। ताकि निकाय चुनाव में विश्वसनीयता बनी रहे। कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, वरिष्ठ पार्षद डा. विजेन्द्र पाल, अशोक कोहली, प्रकाश नेगी, राजेश चौधरी, अजरुन सोनकर, आनंद त्यागी, देवेन्द्र पाल सिंह, उदयवीर मल्ल, टीटू त्यागी, मीना बिष्ट, दीपा चौहान, सुनील बग्गा, आशीष रतूड़ी आदि भी ज्ञापन सौंपने वालों में शामिल रहे।