बैलेट यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट एवं वीवीपैट का किया गया रेण्डमाइजेशन

देहरादून। राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र में सामान्य प्रेक्षक राजीव रंजन एवं रिटर्निंग अधिकारी 01 टिहरी गढवाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र/जिलाधिकारी देहरादून एस.ए मुरूगेशन की अध्यक्षता में 01 टिहरी गढवाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए आंवटित बैलेट यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट एवं वीवीपैट का द्वितीय चरण का रेण्डमाइजेशन राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं प्रत्याशियों की उपस्थिति में किया गया।
01-टिहरी गढवाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए उत्तरकाशी, टिहरी एवं देहरादून की 14 विधानसभा क्षेत्रों में उपयोग की जाने वाली बैलेट यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट एवं वीवीपैट के द्वितीय रेण्डमाइजेशन में संसदीय क्षेत्र के 2372 मतदान केन्द्रों को सम्मिलित किया गया है। वर्तमान में महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज स्टेडियम में बने स्ट्रांगरूम में बीयू, सीयू और वीपीपैट रखे गये हैं, जिनकी सुरक्षा व्यवस्था सुरक्षा बलों द्वारा की जा रही है। रेण्डमाइजेशन के उपरान्त ईवीएम मशीनों को सहायक रिटर्निंग अधिकारी के सुपर्द किया जायेगा यह कार्य आगामी 2 अपै्रल से सम्पन्न होगा। रिटर्निंग अधिकारी/जिलाधिकारी देहरादून एस.ए मुरूगेशन ने अवगत कराया कि इनकी आवश्यक जांच पड़ताल प्रत्याशियों एवं उनके अभिकर्ताओं के समक्ष की जायेगी। उन्होंने बताया कि टिहरी गढवाल लोक सभा क्षेत्र के लिए 14 विधान सभा क्षेत्रों के लिए 3092 बी.यू, 3091 सीयू तथा 3277 वीवीपैट उपयोग में लाये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इन मशीनों की एफएलसी, ईसीआई के इंजीनियर्स द्वारा की जायेगी, जिनके सहयोग से ईवीएम सीलिंग का कार्य किया जायेगा।
द्वितीय रेण्डमाईजेशन की जानकारी देते हुए अवगत कराया गया कि उत्तरकाशी जनपद के पुरोला विधानसभा के 181 मतदान केन्द्रों के लिए 259 बी.यू, 259 सी.यू तथा 287 वीवीपैट, विधानसभा यमनोत्री के 174 मतदान केन्द्रों के लिए 228 बी.यू, 228 सी.यू तथा 246 वीवीपैट, विधानसभा गंगोत्री के 176 मतदान केन्द्र के लिए 221 बी.यू, 221 सी.यू तथा 238 वीवीपैट, का रेण्डमाईजेशन गया। इसी प्रकार टिहरी जनपद के विधानसभा घनसाली के 153 मतदान केन्द्रों के लिए 202 बी.यू, 201 सी.यू तथा 214 वीवीपैट, विधानसभा प्रतापनगर के 145 मतदान केन्द्रों के लिए 189 बी.यू, 189 सी.यू तथा 200 वीवीपैट विधानसभा टिहरी के 151 मतदान केन्द्रों के लिए 195 बी.यू, 195 सी.यू तथा 206 वीवीपैट एवं विधानसभा धनोल्टी के 175 मतदान केन्द्रों के लिए 252 बीयू, 251 सीयू तथा 264 वीपीपैट का रेण्डमाइजेशन हुआ। संसदीय क्षेत्रान्तर्गत देहरादून की विधानसभा चकराता के 220 मतदान केन्द्रों के लिए 341 बी.यू, 341 सी.यू तथा 374 वीवीपैट, विधानसभा विकासनगर के 138 मतदान केन्द्रों के लिए 163 बी.यू163 सीयू तथा 167 वीवीपैट, विधानसभा सहसपुर के 194 मतदान केन्द्रों के लिए 229 बी.यू, 229 सीयू तथा 232 वीवीपैट, विधानसभा रायपुर के 199 मतदान केन्द्रों के लिए 246 बी.यू, 246 सीयू तथा 259 वीवीपैट, विधासभा राजपुर रोड के 153 मतदान केन्द्रों के लिए 186 बी.यू, 187 सीयू, तथा 195 वीवीपैट विधानसभा देहरादून कैंट के 142 मतदान केन्द्रो के लिए 173 बीयू, 173 सीयू एवं 179 वीवीपैट के साथ ही विधानसभा मसूरी के 171 मतदान केन्द्रों के लिए 208 बीयू, 208 सीयू तथा 210 वीवीपैट के द्वितीय चरण का रेंण्डमाइजेशन किया गया। इस प्रकार सम्पूर्ण संसदीय क्षेत्र के 14 विधानसभा क्षेत्रों के 2372 मतदान केन्द्रों के लिए 3092 बी.यू, 3091 सी.यू तथा 3277 वीवीपैट का रेण्डमाइजेशन पूर्ण किया गया।
द्वितीय चरण के रेण्डमाइजेशन में भाजपा के स्वर्ण कालरा, कांग्रेस के अजय नेगी, बसपा के रमेश, सीपीआई (एम) के अनंत आकाश, उत्तराखण्ड प्रगतिशील पार्टी के संजय कुण्डलीया, सर्व विकासपार्टी के गौतम बिष्ट, निर्दलीय प्रत्याशी दौलत कुंवर के अलावा अन्य उम्मीदवारों के अभिकर्ता के साथ ही अपर जिलाधिकारी प्र0/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामजी शरण शर्मा, अपर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी रोहित कुमार सहायक निर्वाचन अधिकारी पी.एस रावत तथा निर्वाचन कार्यालय के कार्मिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *