देहरादून। बोर्ड परीक्षा के पहले दिन शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विभागीय निर्देशों को धता बताते हुए पूरी तरह मनमानी की। अफसरों के द्वारा परीक्षा केंद्रों के भ्रमण के दौरान पाया गया कि शिक्षक मोबाइल फोन और पेन लेकर कक्षों में बेरोकटोक घूम रहे हैं। ऐसे में शुचितापूर्ण परीक्षा कराने की विभाग की मंशा पर पलीता लगने की आशंका है। इसको लेकर अफसरों ने कड़ा रुख अख्तियार किया हुआ है। अपर निदेशक गढ़वाल एसपी खाली ने ऐसे शिक्षकों को कड़ी चेतावनी देते हुए अधीनस्थों को निर्देशित किया है कि वे किसी भी कीमत पर इस आदेश का कड़ाई से पालन कराएं। गढ़वाल मंडल के कंट्रोल रूम से सभी परीक्षा केंद्रों के प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि अधिकतर शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा पेपर के दौरान मोबाइल व पेन कक्ष में ले जाया जा रहा है। उन्होंने इसे परीक्षा के नियमों के विपरीत बताया है। ऐसे में सभी केंद्र व्यवस्थापक यह सुनिश्चित करायें कि शिक्षक-शिक्षिकाएं परीक्षा के दौरान पेन व मोबाइल साथ में रखने पाएं। यह केंद्र व्यवस्थापकों की जिम्मेदारी है कि वे खुद पहल करके परीक्षा से पूर्व प्रत्येक शिक्षक-शिक्षिका के पेन और बैग अलग से कक्ष में रखवाने का इंतजाम करें। अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे परीक्षा के लिए तय मानकों का पूरी तरह पालन सुनिश्चित करायें और किसी भी तरह की गड़बड़ी पाये जाने पर केंद्र व्यवस्थापक इसके लिए दोषी माने जाएंगे।