देहरादून। श्री गुरुनानक देव के 549वें प्रकाश पर्व पर दून में पंजप्यारों की अगुवाई में भव्य नगर कीर्तन निकाली। शब्दी जत्थे बोले सो निहाल, सत श्री अकाल के जयकारों से गूंजती रही। नगर कीर्तन में गतका पार्टियों ने हैरतअंगेज करतब दिखाकर सबको आश्र्चय चकित किया।बुधवार को गुरुद्वारा पटेलनगर में अरदास के पश्चात करीब दस बजे श्री गुरुग्रंथ साहिब जी को पंचप्यारों की अगुवाई में सुंदर फूलों से सजी पालकी में विराजमान कर नगर कीर्तन शुरु हुआ। नगर कीर्तन गुरुद्वारा पटेलनगर से आरंभ होकर सहारनपुर चौक, प्रिंस चौक, दर्शनलाल चौक, घंटाघर, पल्टन बाजार, धामावाला बाजार, लखीबाग पुलिस चौकी से गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में पहुंचकर संपन्न हुई।विशेषरूप से सजी पालकी में विराजमान गुरु साहिब को मात्था टेक आशीर्वाद लिया। नगर कीर्तन में श्रद्धालुआं ने गुरवाणी का गायन करते हुए चल रहे थे। पंजप्यारों की अगुवाई में शब्दी जत्थे, बैड, 11 घोड़े, चार गतका पार्टियां, दशमेश एकेडमी, गुरुनानक गर्ल्स स्कूल, रेसकोर्स स्कूल, खुडबडा गुरुनानक ब्वायज इंटर कालेज चुक्खुवाला, दूनवैल स्कूल, श्री गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल पटेलनगर, गुरु नानक एकेडमी रायपुर के छात्र-छात्राएं चल रहे थे। गतका पार्टियां जगह-जगह करतब दिखा रहे थे, जिन्हें देखकर दर्शक आश्र्चयचकित हो गए। नगर कीर्तन के पीछे सेवा गुरुद्वारा इंद्रानगर, भक्तपूरन सिंह सेवा जत्था, खालसा ऐड, ट्रेफिक कंट्रोल यूनाइटेड सिंह फेडरेशन, बाबा फतेह सिंह प्रभाती जत्था सफाई करते हुए चलरहे थे। नगर कीर्तन में अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजन, महासचिव गुलजार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमिन्द्र सिंह छावड़ा, गुरमीत सिंह दुग्गल, सुरजीत सिंह, गुरदीप सिंह, मनजीत सिंह, गुरचरण सिंह, सतनाम सिंह, हरमहिन्द्र सिंह, जगजीत सिंह, रमिन्द्र सिंह, गुरविन्द्र सिंह, गुरवक्श सिंह, देवेंद्र सिंह भसीन, हरभजन सिंह आनंद, बलवीर सिंह साहनी, फूला सिंह, गुरविन्द्र पाल सिंह सेठी, कलेर, दलजीत सिंह, मालिक सिंह, अमरजीत सिंह गुलाटी सहित बड़ी संख्या में संगत शामिल रही।