देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। राजेश देवरानी स्मृति टेबल टेनिस प्रतियोगिता में सुबोध भट्ट, प्रवीन बहुगुणा और के.एस. बिष्ट ने दोहरी जीत हासिल की।
उत्तरांचल पे्रस क्लब की ओर से आयोजित की जा रही प्रतियोगिता में मंगलवार को नौ मुकाबले खेले गए। गु्रप ‘ए’ से सुबोध भट्ट ने पहले मैच में राजकमल गोयल को 11-8, 11-5 से हराया। दूसरे मुकाबले में कमल नयन गोयल को 11-0, 11-1 से पराजित किया। प्रवीण बहुगुणा ने कमल नयन गोयल को 11-0, 11-1 और दूसेर मैच में राजकमल गोयल को कड़े संघर्ष के बाद 11-8, 5-11, 11-5 से पराजित किया। गु्रप ‘बी’ से के.एस. बिष्ट ने योगेश सेमवाल को 11-7, 11-7 और दूसरे मुकाबले में प्रियांक वशिष्ठ को 11-5, 11-3 से पराजित किया। अन्य मैचों में प्रियांक वशिष्ठ ने विकास धूलिया को 12-10, 11-5 से पराजित किया। प्रवीण डंडरियाल ने प्रियांक वशिष्ठ को 11-4, 11-2 और संजय घिल्डियाल ने प्रियांक वशिष्ठ को 11-6, 11-3 से पराजित किया।