देहरादून। वैयक्तिक सहायक व आशुलिपिक (स्टेनोग्राफर) भर्ती परीक्षा का संशोधित परिणाम उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जारी कर दिया है। आयोग ने इन पदों के लिए 6 नवंबर 2016 को लिखित परीक्षा और फिर 26 मार्च 2017 को टंकण व 15-16 जून 2017 को आशुलिपि परीक्षा कराई थी। पहले ये पद 176 थे लेकिन नियोक्ता विभागों द्वारा संशोधन के बाद ये पद महज 117 रह गए थे। आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि इन पदों की चयन प्रक्रिया में सिंचाई व ग्रामीण अभियंतण विभाग के पदों के लिए सीसीसी कंप्यूटर प्रमाण पत्र की अनिवार्यता नहीं थी लेकिन अधियाचन में सीसीसी कंप्यूटर प्रमाण पत्र की अर्हता का उल्लेख किया गया था। इस मामले में विचार के बाद शासन ने सीसीसी कंप्यूटर प्रमाण पत्र की अनिवार्यता की शर्त को शिथिल कर दिया गया। इसी तरह कुछ अभ्यर्थियों ने आशुलिपि परीक्षा के मूल्यांकन में कुछ गलतियों का उल्लेख करते हुए शिकायत की गई कि आशुलिपि परीक्षा के बाद जिन अभ्यर्थियों का चयन हुआ है उनके मूल्यांकन में गलतियां हुई हैं। ऐसे में आयोग ने आशुलिपि परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन किया। उसके बाद परिणामो को संशोधित करते हुए परिणाम जारी कर दिए हैं।