देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत गुरूवार को पूर्व प्रधान राजेश शर्मा के माजरी माफी स्थित आवास पर आयोजित भागवत कथा में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत के उपदेशों में मनुष्य जीवन की वास्तविक दशा एवं सार्थकता निर्धारित की गई है। जीवन की उलझनों व अनिश्चितताओं से पार पाने में यह हमारा मार्गदर्शन करता है। इस अवसर पर उच्चशिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा0 धन सिंह रावत, मेयर श्री सुनील उनियाल गामा सहित श्री राजेश शर्मा के पारिवारिक जन एवं अन्य लोग उपस्थित थे।