देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट सात दिवसीय अमेरिका दौरे पर चले गये हैं। भट्ट रविवार को इंडिया र्वल्ड फाउंडेशन द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय एनआरआइ समुदाय व ग्लोबल मूवमेंट फार इंडिया द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। न्यू जर्सी में आयोजित ‘‘ग्लोबल पीस कान्फरेंस’ कार्यक्रम में वे मुख्य वक्ता के रूप में ‘‘इंडियन यूथ व वेद’ पर अपना वक्तव्य देंगे। भट्ट ने कहा है कि अमेरिका में आयोजित होने जा रहे इस कार्यक्रम में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करना उनके लिए सौभाग्य की बात है। वह इस यात्रा में भारत व उत्तराखंड की संस्कृति व यहां हो रहे विकास के सम्बंध में भी वहां लोगों को अवगत कराएंगे। प्रवासी उत्तराखंडियों से हर साल अपने घर आने का आह्वान भी करेंगे।