देहरादून। भाजपा की प्रदेश इकाई आगामी 25 दिसंबर से आजीवन सहयोग निधि मद में धन संग्रह करेगी। यह कार्य 26 जनवरी 2018 तक जारी रहेगा। प्रदेश भाजपा मुख्यालय में हुई बैठक में आजीवन सहयोग निधि को लेकर विचार विमर्श किया गया।
पार्टी पूरी पारदर्शिता के साथ सहयोग निधि चेक या ड्राफ्ट के रूप में लेगी। यह भी तय किया गया कि जिलों को कितना लक्ष्य दिया जाना चाहिए। उसकी मॉनिटरिंग की क्या व्यवस्था होगी। उसके लिए समय सीमा पर भी विचार किया गया। अभी तक आजीवन सहयोग निधि किसी के द्वारा पार्टी के समस्त खर्च आदि को कार्यकर्ताओं के सहयोग से की जाती थी, किन्तु पहली बार पार्टी के लिए आमजन का सहयोग लिया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि हम पार्टी के लिए आमजन से सहयोग प्राप्त करेंगे। ताकि आम आदमी के मन में यह भाव रहे कि यह मेरी पार्टी है। इसके संचालन में मेरी भी भागीदारी और सहयोग है। पार्टी आजीवन सहयोग निधि के प्रेरणास्रेत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिन 25 दिसंबर से 26 जनवरी तक सहयोग निधि संग्रह शुरू करेगी। बैठक में संजय कुमार, नरेश बंसल, खजानदास, गजराज सिंह बिष्ट, प्रमुख बलराज पासी, शमशेर सिंह सत्याल, ओमप्रकाश जमदग्नि, आशीष गुप्ता, रामशरण नौटियाल, सौरभ बहुगुणा, साकेत अग्रवाल, पुनीत मित्तल आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।